आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में हो सकती थी धांधली.. जब पत्रकारों ने बताया तो कलेक्टर शिवपुरी ने निकाल दिया आदेश..
आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, नियुक्ति के नाम पर किसी को न करें भुगतान – कलेक्टर श्री चौधरी
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 5/08/2025।। महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है जिसे लेकर विभाग एवं बाहर कुछ दलाल सक्रिय हो गए हैं यह लोग आंगनवाड़ी में कर्यकर्ता सहायिका कर्यकर्ता
की भर्ती में आवेदक को लेनदेन के बल पर काम कराकर उनकी नियुक्ति को लेकर आस्वस्त करके उनसे अच्छा खासा माल लूट लेते हैं इस तहर का मामला नरवर क्षेत्र में सामने आ चुका है जहां पर महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती के नाम पर आवेदिका से 1 लाख 80000 की मांग कर ली साथ ही यह भी दलील दी कि सिलेक्शन लिस्ट में आपका नाम दूसरे नंबर पर है पैसे देने पर आपकी नियुक्ति कन्फर्म है। जिसे लोकायुक्त टीम ने ट्रेस कर गिरफ्तार किया।
इस विषय को लेकर 5 अगस्त को पत्रकार संजीव पुरोहित एवं वीरेन्द्र "चर्चित" ने कलेक्टर शिवपुरी से आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी करने एवं इस पारदर्शिता को अपील के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की बात कही जिस शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने सिर्फ सहमति जताई बल्कि मीडिया के माध्यम से यह बात आमजन तक भी पहुंचा दी है। उन्होंने कहा कि
प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदनों की अंतरिम सूची एवं दस्तावेज परियोजना अधिकारी के लॉगिन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही हैं।
इन दस्तावेजों एवं सूचियों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति द्वारा किया जा रहा है। सत्यापन उपरांत अनंतिम चयन सूची एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी, जिसे विकासखंड कार्यालयों एवं संबंधित ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्रों में भी चस्पा किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी साथ ही
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी आवेदिका को अनावश्यक रूप से नियुक्ति के संबंध में बुलाया न जाए। उन्होंने यह भी अपील की है कि यदि कोई शासकीय/अशासकीय व्यक्ति या दलाल नियुक्ति के नाम पर प्रलोभन देता है या राशि मांगता है तो उसके बहकावे में न आएं और किसी को भी पैसे न दें। यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमबद्ध है।
एक टिप्पणी भेजें