मोहराई में प्रसादी का हलवा खाने से 175 ग्रामीण बीमार..
मोहराई में प्रसादी का हलवा खाने से 175 ग्रामीण बीमार..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। कोलारस 01/08/25।। विकासखंड के ग्राम मोहराई में राधा कृष्ण मंदिर पर चल रहे आयोजन में प्रसादी का हलवा खाने से 175 ग्रामीण उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर के निर्देश पर सीएचसी कोलारस के चिकित्सकीय दल ने त्वरित पहुंचते हुए उपचार मुहैया कराया।
यह है घटना की जानकारी:....
175 ग्रामीण उल्टी दस्त से ग्रसित हुए गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे और एक पुरुष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में रेफर किया गया। वहीं चिकित्सकीय दल भी गांव में रोगियों को उपचार प्रदान करने में जुटा हुआ है
क्या हुई कार्रवाई...
एसडीएम कोलारस और खाद्य व औषधी निरीक्षक की टीम ने श्याम किराना स्टोर पर कार्यवाही संधारित की चिकित्सकीय दल में डॉ. संजय राठौर बीएमओ, डॉ. नीलेश मेहते, सीएचओ रजनी खटीक, विवेक पचौरी, मनीष नाजगढ व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
यह किया उपचार और जांच....
चिकित्सकीय दल गांव में रोगियों को उपचार प्रदान कर रहा है गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में भर्ती कराया गया है
एक टिप्पणी भेजें