कैंसर रोग तथा महिला स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर 28 को.. आएंगे स्पेशलिस्ट करेंगे निदान..
तथागत् फाउडेशन द्वारा शिवपुरी में तथा यथार्थ हॉस्पीटल द्वारा करैरा में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर 28 सितम्बर को होगा आयोजन...
।। 25 सितम्बर 2025।। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत तथागत् फाउंडेशन शिवपुरी द्वारा शिवपुरी में निःशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है वही यथार्थ सुपर स्पेशयल्टी हॉस्पीटल झांसी द्वारा महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 28 सितम्बर 2025 को करैरा में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि शिवपुरी जिले में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आहवान पर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत समाज सेवी संस्थाओं और निजी चिकित्सालयों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें पैथलॉजी परीक्षण से लेकर अन्य विशेष जांचे भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रहीं है। इसी क्रम में 28 सितम्बर 2025 को समाज सेवा को समर्पित तथागत् फाउंडेशन शिवपुरी द्वारा गांधी पार्क मैदान के पास निःशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैंसर हॉस्पीटल ग्वालियर के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में कैंसर की जांच आधुनिक मशीनों से की जाएगी। वहीं करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यथार्थ सुपर स्पेशयल्टी हॉस्पीटल झांसी द्वारा महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्त्री रोग विशेष एवं जर्नरल फिजिशीयन रोगियों का परीक्षण व उपचार करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें