देश की पहली क्लाइमेट फ्रेंडली माहवारी स्वच्छता की पहल का केंद्र बना शिवपुरी..
शिवपुरी को देश की पहली क्लाइमेट फ्रेंडली माहवारी स्वच्छता पहल का केंद्र बनाने की पहल का शुभारंभ डॉ संजय ऋषिस्वर ने किया।
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 01/09/25।। "
शिवपुरी में 'उड़ान नवाचार' अभियान के तहत क्लाइमेट-फ्रेंडली माहवारी स्वच्छता किट वितरण की शुरुआत हुई। इस किट में दो साल तक उपयोग करने योग्य कपड़े से बने पुनः प्रयोज्य सैनिटरी पैड हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर ने कहा कि यह पहल न केवल लड़कियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण को भी प्लास्टिक कचरे से मुक्त करेगी। इस अभियान का उद्देश्य शिवपुरी को भारत का पहला क्लाइमेट-फ्रेंडली जिला बनाना है, जहां किशोरी बालिकाओं को सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल माहवारी स्वच्छता समाधान उपलब्ध हो। कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि शक्ति शाली महिला संगठन ने अब तक 200 किशोरियों को यह किट प्रदान की जा चुकी है, और आने वाले समय में जिले की लगभग 30,000 किशोरियों तक यह किट पहुँचाने का लक्ष्य है.¹
एक टिप्पणी भेजें