शिवपुरी का नाबालिक ग्वालियर से गायब, खेलने की कहकर निकला फिर लौट ही नहीं...
शिवपुरी का नाबालिक ग्वालियर से गायब, चाचा के घर गया था पढ़ाई करने,पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज..
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 01/09/25।।
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र का निवासी 16 वर्षीय छात्र हिमांशु वर्मा ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र की तोमर कॉलोनी से लापता हो गया। वह अपने चाचा नंदकिशोर वर्मा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। हिमांशु रविवार दोपहर 2:45 बजे घर से खेलने जाने की कहकर निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और दोस्तों, रिश्तेदारों के घर पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। CCTV कैमरे की फुटेज में छात्र अकेला मैरिज गार्डन की ओर जाता दिख रहा है। पुलिस और परिजन उसी दिशा में तलाश कर रहे हैं। हिमांशु के चाचा नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि वह सुरक्षित घर आ जाए, उसे कुछ नहीं कहेंगे¹।
एक टिप्पणी भेजें