राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल व आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों को दी जाएगी एल्वेडाजॉल की गोली आज...
स्कूल व आंगनवाडी केन्द्रों पर आज बच्चों को दी जाएगी एल्वेडाजॉल की गोली.. कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण..
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 23 सितम्बर 2025।। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शिवपुरी जिले के ढाई हजार से अधिक स्कूल व आंगनवाडी केन्द्रों पर दर्ज 6 लाख बच्चों सहित बडों को भी सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पेट के कीडे मारने की दवा एल्वेडाजॉल खिलाई जाएगी। इस हेतु पिछले एक पखवाडे में स्वास्थ्य कर्मियों तथा शिक्षकों को विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दक्षता प्रदान कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जानकारी में बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कीडे मारने की दवा एल्वेंडाजॉल खिलाई जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता और शिक्षकों को दक्षता प्रदान की गई है। जिले के लगभग ढाई हजार से अधिक शासकीय एवं शासकीय मान्यता प्राप्त स्कूलों के अतिरिक्त आंगनवाडी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एल्वेंडाजॉल गोली खिलाई जानी है। इस गोली के कोई साईड इफेक्ट नही हैं,लेकिन फिर भी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को गोली न खिलाई जाए इसका विशेष प्रशिक्षण दिया गया है इसके अतिरिक्त इस गोली का निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी सेवन कर सकते हैं। आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 को जो बच्चे और बडे एल्वेंडाजॉल की गोली खाने से छूट जाऐगें उनके लिए दिनांक 26 सितम्बर 2025 को मॉपएप राउंड भी चलाया जाएगा।
यह है एलबेंडाजोल गोली लेने का तरीका..
एल्वेंडाजॉल गोली की मात्रा और खाने का तरीका
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 बर्ष से 2 बर्ष तक के बच्चों को आधा गोली पीस कर साफ पानी के साथ खिलाना है वहीं 2 बर्ष से 3 बर्ष के बच्चों को 1 गोली पीस कर साफ पानी से वहीं 4 बर्ष से 49 बर्ष तक के बच्चे, महिला-पुरूष 1 गोली चबाकर खाएं।
एक टिप्पणी भेजें