जिले के विभिन्न विकासखंडों में हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन...
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत करैरा एवं खनियाधाना विकासखंडों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी, 22/09/2025।। जिले में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें ग्रामीणजन बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ ले रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, उपचार एवं जागरूकता संबंधी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे आमजन विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।
विकासखंड करेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलपाठा में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में विधायक करेरा रमेश खटीक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस शिविर में कुल 201 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसी तरह विकासखंड खनियाधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहरीकला में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी एवं ग्राम सरपंच सूरज भाई लोधी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस शिविर में कुल 145 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है, प्राथमिक उपचार सुविधा मिलती है तथा गंभीर रोगों की पहचान कर उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए रेफर किया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी भी दी जाती है, जिससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे ही शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिनसे हजारों लोगों को सीधा लाभ प्राप्त हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें