जिले की प्रथम कार्डिक केयर यूनिट का कलेक्टर ने किया उद्धाटन..
विश्व हदय दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर...
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 29 सितम्बर 2025।। विश्व हदय दिवस के अवसर पर चतुर्भुज मल्टी स्पेशयल्टी हॉस्पीटल में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले के प्रथम कार्डिक केयर यूनिट का उद्धाटन भी किया गया। शिविर में 50 हदय रोगियों ने परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृखंला में आज विश्व हदय दिवस के अवसर पर चतुर्भुज मल्टी स्पेशयल्टी हॉस्पीटल द्वारा निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी जिले के प्रथम कार्डिक केयर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत् सौरभ विरथरे, संजीव शर्मा, अक्षय शर्मा ने किया। शिविर में हदय रोग विशेषज्ञ डॉ टीडी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा जिले के पिछोर, पोहरी व शिवपुरी शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र से आए 50 हदय रोगियों ने पंजीयन कराया। जिन्हें ईसीजी, वीपी, शुगर, एचवी जैसे परीक्षण की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गई।
एक टिप्पणी भेजें