तथागत फाउंडेशन की नर नारायण सेवा" अनुकरणीय:- जसवंत जाटव...कैंसर जनजागरण में तथागत फाउंडेशन की महती भूमिका : कलेक्टर चौधरी..
तथागत फाउंडेशन के कैंसर रोग निदान शिविर में 150 रोगियों का हुआ परीक्षण,40 मेमो ग्राफी हुईं जांच...
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 30/09/25।। शहर के गांधी पार्क के सामने गायत्री स्वास्थ्य उपवन एवं गायत्री पार्क में रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सेवाभावी संस्था तथागत फाउंडेशन के द्वारा वृहद निःशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 150 लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण किया गया और रोगियों ने उचित उपचार हेतु परामर्श लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, अध्यक्षता कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी,विशिष्ट अतिथि डॉ.गुंजन श्रीवास्तव,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया, सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर और संस्था संरक्षक डॉ पीके खरे ने भगवान् गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि नर सेवा हीं नारायण सेवा है और इसी भावना के साथ हम और हमारी सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है जो कि सेवा पखवाड़ा के रूप में हम मना रहे हैं।
जिला अध्यक्ष श्री जाटव ने कहा कि इंदौरिया जी की यह न केवल अनुपम पहल है बल्कि लोगों को जोड़कर एक सेवाभावी संस्था बनाकर आमजन के स्वास्थ की देखभाल करना वाकई में प्रशंसनीय और कैंसर जैसी भयावह बीमारी के लिए कैंसर के प्रति जागरूकता और रोग निदान शिविर लगाना बहुत पुनित कार्य है मैं तथागत फाउंडेशन की समस्त टीम को साधुवाद भी देता हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि हमारा स्वस्थ शरीर हीं सबसे उपहार है और हम स्वस्थ होंगे तो किसी भी बीमारी से डटकर सामना कर सकते हैं इसलिए आपका यह शरीर अमूल्य है,कैंसर जनजागरण में तथागत फाउंडेशन की महती भूमिका है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि तथागत फाउंडेशन एक सेवाभावी संस्था हीं नहीं उन पीड़ित,असहाय और कमजोर लोगों के लिए संजीवनी बूटी भी है।
तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर लगायें जातें हैं मुख्यतः हम अब कैंसर जैसी भयावह बीमारी पर कार्य कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे हैं हमारे साथ आरोग्य भारती, गायत्री परिवार और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज हमने एक विशाल कैंसर जागरूकता एवं निदान शिविर आयोजित किया है। इस दौरान शिविर में सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, अपना घर आश्रम के संचालक एवं तथागत के संरक्षक रमेश अग्रवाल,भरत अग्रवाल,लवलेश जैन चीनू, राहुल गंगवाल, हरवीर सिंह चौहान, स्वेता गंगवाल, आरोग्य भारती से डॉ.देवेश व्यास,आकांक्षा गौड़,पवन जैन नरवर, राकेश दुबे,राजेन्द्र राठौर, राजेन्द्र गुप्ता,संतोष शिवहरे,पंकज जैन,घनश्याम जाटव,नीरज कुमार छोटू, रामवीर सिंह गुर्जर और रामवीर यादव,अंगद कुशवाह एवं आशा कार्यकर्ताओं की सेवाएं उल्लेखनीय रही.
युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू के सौजन्य से हुई निःशुल्क मेमो ग्राफी जांच...
तथागत फाउंडेशन के विशाल कैंसर जागरूकता एवं निदान शिविर में निःशुल्क मेमो ग्राफी जांच सुविधा उपलब्ध हुईं इसमें 40 से अधिक लोगों की जांच की गई।
लोगों के लिए निःशुल्क मेमोग्राफी मशीन युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू ने अपने बड़े भाई की स्मृति में कराई।
शिविर में इतने रोगियों का हुआ परीक्षण...
तथागत फाउंडेशन एवं गायत्री परिवार की ओर से कैंप के मरीजों के बारे में रिपोर्ट देते हुए सेनि.सिविल सर्जन डॉ पीके खरे ने बताया कि इस कैंप में 15 कैंसर रोगी चिन्हित हुए जिनमें पांच पुराने थें तो फॉलोअप के लिए आए थे। इसके अतिरिक्त इस कैंप में 40 ब्रेस्ट मेमो ग्राफी,25 गर्भाशय कैंसर जांच,07 मुख कैंसर की जांच,04 पंच बायोप्सी,04 एफएनएसी की जांचें कैंसर अस्पताल के टीम के द्वारा की गई इसके अतिरिक्त दो अल्ट्रासाउंड,एक सीटीस्कैन और एक एमआरआई करवाईं गई।
एक टिप्पणी भेजें