केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीएसटी बचत उत्सव के लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लेकर गुना जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक...
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश....
गुना संसदीय क्षेत्र के विधायकों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों को दिए अहम निर्देश...
क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाए जाएं जीएसटी बचत के लाभः सिंधिया...
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।नई दिल्ली/गुना/अशोकनगर/शिवपुरी 25/09/25।। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मंगलवार को नई दिल्ली से गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर, शिवपुरी क्षेत्रों के विधायकों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ एक अहम वर्चुअल बैठक की। बैठक में 22 से 29 सितंबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा एवं जीएसटी बचत उत्सव के लाभ को क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचाने की योजनाओं एवं क्रियान्वयन की नीतियों पर चर्चा हुई। सिंधिया ने नवरात्रि के पहले दिन देश को मिली जीएसटी दरों में सुधार की सौगात को गुना क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने के लिए योजनाओं पर गहन विमर्श किया। इन लाभों की जानकारी जनता तक पहुंचाने और स्वदेशी सामान खरीदने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए अपील की ।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा हर कार्यकर्ता के लिए सेवा, समाज कल्याण और जनजागरण का अवसर है। उन्होंने जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि प्रतिदिन के कार्यक्रम की विस्तृत योजना बनाई जाए, जिसमें कार्यकर्ताओं की टोली बने और हर टोली का नेतृत्व एक वरिष्ठ कार्यकर्ता करे। ये टीमें विधानसभा, ब्लॉक, तहसील, पंचायत और गाँव-गाँव के हर वार्ड तक जाकर कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। मंत्री ने यह भी कहा कि हर टोली अपने कार्यों की रिपोर्ट और फोटो नियमित रूप से साझा करे, ताकि सेवा पखवाड़ा को संगठित व परिणामकारी बनाया जा सके।
सेवा पखवाड़ा में आयोजित किए जाएं विशेष शिविर..
बैठक में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, जनकल्याण योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सामाजिक सेवा और जनजागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े सेवा कार्यों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं, जिनमें ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर आदि टेस्ट किए जाएं। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन हो तथा हर शिविर में दिव्यांगजन को व्हीलचेयर और सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएं। सिंधिया ने सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की सफाई किए जाने तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की योजना बनाई गई। इसी तरह, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले स्तर पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने की अपील की। बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन और उपलब्धियों पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इनमें चित्र प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, संगोष्ठी और एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर चर्चा शामिल होगी।
जन जन तक पहुंचाई जाएं कल्याणकारी योजनाएंः सिंधिया..
गुना सांसद ने बैठक के दौरान जनकल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेकर यह सुनिश्चित करना होगा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि, स्वनिधि योजना, मुद्रा लाभ और विश्वकर्मा योजना जैसी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुँचे और पात्र अभ्यर्थियों को योजनाओं का लाभ मिले ।
क्षेत्र को किया जाए डिजिटली प्रशिक्षितः सिंधिया..
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में क्षेत्र की जनता को डिजिटल सेवाओं के लिए भी लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए और पदाधिकारियों को जनता को जनधन खाता खुलवाने, आधार लिंकिंग और डिजिटल पेमेंट से जुड़ी जानकारी से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फिट इंडिया और योग कार्यक्रमों के तहत सामूहिक योग शिविर, साइक्लोथॉन, वॉकथॉन और रन फॉर सेवा जैसे आयोजन की योजना बनाई गई। वहीं, गुना सांसद ने संसदीय क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ और समापन पर रैली और प्रभात फेरी निकालने और स्वच्छता ही सेवा है जैसे नारे लगाए जाने की बात कही गई। साथ ही इन सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए #SevaPakhwada और #SevaHiSangathan जैसे हैशटैग का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।
जन जन को उपहार है जीएसटी बचत उत्सव....
बैठक में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों ने देश की कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाया है। इससे व्यापारियों का करों का बोझ घटा है, उपभोक्ताओं को वस्तुएँ किफायती दामों पर मिल रही हैं और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। मंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि जीएसटी बचत उत्सव को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिले भर में व्यापक अभियान चलाया जाए। कार्यकर्ता टोली बनाकर प्रतिदिन सुबह-शाम बाजारों में पदयात्रा करें, दुकानदारों से मिलें और जीएसटी सुधारों की जानकारी दें। नुक्कड़ नाटक, चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से जीएसटी के लाभों को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए।
जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत यह भी तय किया गया कि जिला मुख्यालय स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभियान की प्रगति और उपलब्धियों को साझा किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में तय किया कि व्यापारियों के बीच “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” स्लोगन वाले बोर्ड वितरित किए जाएं और दुकानदारों से आग्रह किया जाए कि वे इन्हें अपनी दुकानों पर लगाएँ।
जीएसटी सरलीकरण ने व्यापारियों को दी है बड़ी राहत..
सिंधिया ने यह भी बताया कि किसानों को विशेष लाभ देने के लिए अब ट्रैक्टर्स, ट्रैक्टर टायर्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर्स पर सिर्फ 5% जीएसटी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा सामान खरीदना चाहिए जो हमारे देश में बना हो, जिसमें भारतीय युवाओं की मेहनत और पसीना लगा हो। इस अवसर पर उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले दर्जनों टैक्स और अलग-अलग नियमों के कारण शहर से शहर माल भेजना कठिन और महंगा था, लेकिन जीएसटी ने इस जटिल व्यवस्था को समाप्त कर व्यापारियों को राहत दी है। बैठक के अंत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इन अभियानों के माध्यम से समृद्ध भारत, सशक्त किसान और स्वदेशी भारत की परिकल्पना साकार होगी।
एक टिप्पणी भेजें