News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जब विशेषज्ञ पहुंचे, तो लोगों का लगा हुजूम,पिछोर और नरवर के उपस्वास्थ्य केंद्रों में लगे शिविरों का जनता ने लिया लाभ...

जब विशेषज्ञ पहुंचे, तो लोगों का लगा हुजूम,पिछोर और नरवर के उपस्वास्थ्य केंद्रों में लगे शिविरों का जनता ने लिया लाभ...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोड और पीएचसी सोनहर में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर..
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 24/09/2024।। "स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान"  अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पिछोर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोड में तथा नरबर विकास खंड के ग्राम सोनहर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें जन प्रतिनिधियों ने सहभागिता करते हुए शिविरों का शुभारंभ किया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिले में प्रतिदिन 38 स्थाई एवं 02 विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें जिले से विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंच कर ग्रामीणों का परीक्षण व उपचार कर रहे हैं। आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 को पिछोर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोड में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष सहदेव लोधी व संगीता खटीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा व वीपीएम हर्ष पुरोहित भी उपस्थित रहे। 
शिविर में इतने लोगों ने लिया लाभ...
शिविर में कुल ओपीडी 410 रही । जिसमें 165 रोगियों की एचवी परीक्षण, 10 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण, 170 रोगियों की वीपी, शुगर व उच्च रक्तचाप की जांच की गई। इसी प्रकार ग्राम सोनहर में सरपंच ब्रजेश सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें 65 रोगियों ने परीक्षण कर उपचार प्राप्त किया तथा 34 बच्चों का टीडी वैकसीनेशन किया गया।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें