News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सीएमओ का एक्शन प्लान चालू ... सफाई कर्मियों पर उतरा गुस्सा.. 19 विकेट चटके तो 9 को किया कार्यालय अटैच..

सीएमओ का एक्शन प्लान चालू ... सफाई कर्मियों पर उतरा गुस्सा.. 19 विकेट चटके तो 9 को किया कार्यालय अटैच..

 आखिर क्या अब शहर में होगी सफाई व्यवस्था दुरुस्त..

 ।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
 ।। शिवपुरी 04/10/25।। हाल ही में दशहरे पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष में अपने प्रभार क्षेत्र में आए प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमओ इशांक धाकड़ को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि आपके शहर में साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं है, जहां देखो वहां कचरा फैला पड़ा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि,छोटे-छोटे कचरे के स्थान अब डंपिंग क्षेत्र में बदलते जा रहे हैं जिससे वह मलवे का रूप लेकर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। आम जनता तो इस समस्या से प्रतिदिन रूबरू हो रही है पर अपनी समस्या सुनाने के लिए जिम्मेदार तय नहीं कर पा रही है। प्रभारी मंत्री को यह देखकर अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सीएमओ से पांच दिवस के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहने के साथ ही पांच दिवस बाद वापस लौटकर खुद मॉनिटरिंग करने की बात भी कही। जिसको ध्यान में रखते हुए सीएमओ ने क्षेत्र वाइज दरोगाओं की मीटिंग लेकर जानने का प्रयास किया कि, आखिर क्या वजह है कि शहर में साफ सफाई नहीं हो पा रही है ....?? 
जबकि हमारी नगर पालिका में कुल भर्ती 1050 कर्मचारी, अधिकारियों में से 494 यानि लगभग 50% तो स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी हैं फ़िर भी साफ़ सफ़ाई के लिए शहर के नागरिक तरस रहे हैं जनप्रतिनिधि नगर पालिका को नरक पालिका नाम से संबोधित कर रहे हैं..!! 
जब दरोगाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में अनुपस्थित सफाई संरक्षकों की जानकारी सीएमओ को दी तब पता चला कि कई सफाई कर्मचारी तो महीनों से अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित हैं तथा अनुपस्थित होते हुए भी राजनैतिक बल से अपनी तनख्वाह का आहरण करवा रहे हैं। जिस पर सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से अस्थाई सफाई संरक्षकों की एक सूची तैयार करवाई वहीं नौ स्थाई संरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नगर पालिका शिवपुरी कार्यालय अटैच कर दिया है।
 कौन-कौन हुए हैं निलंबित..??
 तथा किस-किस पर गिरी है बर्खास्तगी गाज पढ़िए पूरी सूची एवं निलंबन पत्र.. 
लेखक वीरेन्द्र "चर्चित"

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें