खनियाधाना पुलिस की कामयाबी, युवक को 315 बोर के अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार ..
खनियाधाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 22 अक्टूबर 2025।। - खनियाधाना पुलिस ने कल रात एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सत्यम सिकरवार पुत्र नरेन्द्र सिकरवार उम्र 18 साल 09 माह निवासी गुजराती ग्राम भौडन थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी म.प्र. के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर खनियाधाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को आईटीआई के पास कच्चा रास्ता खनियाधाना से गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
आरोकी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी से कट्टा और राउंड रखने का वैध लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह नहीं दिखा सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इनकी रही मुख्य भूमिका..
इस कार्रवाई में निरी गब्बर सिंह गुर्जर, सउनि रामसिंह भिलाला, आर. 1073 अनूप कुमार, आर. 781 हेमसिंह, आर. 363 जयवीर गुर्जर, आर. 820 अरविंद कौरव और आर.316 संदीप जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें