इधर दिवाली की साफ-सफाई को लेकर आमजन घरों को चमका रहे हैं उधर डंपिंग एरिया शहर का माहौल खराब किये जा रहे हैं....!!
सफाई कर्मी खुद ही डालते हैं डंपिंग एरिया में कचरा,फिर उठता है तीन से चार दिन में...
आखिर कैसे होगा शहर साफ....??
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 18/10/25।। शिवपुरी शहर में साफ-सफाई को लेकर अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ इशांक धाकड़ ने कमर कस ली है। वह लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं एवं साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों को निरंतर निर्देश भी दे रहे हैं तथा अपनी मॉनिटरिंग में वह आमजन का सुझाव भी ले रहे हैं। उसके बाद भी शहर का कचरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है हालांकि यह बात सही है कि थीम रोड और सर्कुलर रोड पर गंदगी के हालात 90% तक काम हो चुके हैं बाकी त्योहारों की हॉच-पॉच और आमजनता का नॉन कोऑपरेशन बिहेवियर ही ज्यादातर शहर की रोड़ों और गलियों को गंदा रखने के लिए जिम्मेदार है, हालांकि सभी शहर वासियों के लिए ऐसा कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति होगी। आज नगर पालिका के जिम्मेदारों की तत्परता को देखते हुए 50% से ज्यादा जनता कचरा गाड़ी में कचरा डालने एवं डंपिंग क्षेत्र पर ही कचरा फेंकने के लिए प्रेरित हुई है। पर प्रॉपर कचरा गाड़ी न पहुंचने एवं डंपिंग क्षेत्रों से अधिक समय तक कचरा ना उठने से हालात बेकाबू हो जाते हैं।
ऐसे कई डंपिंग क्षेत्र हैं जैसे इनकम टैक्स ऑफिस फिजिकल के पास, बाबू क्वाटर तिराहे पर,राघवेंद्र कॉलोनी की मोड़ पर आदि-आदि जगह हैं जहां पर गाड़ी ना पहुंच पाने के कारण आमजन कचरे को डंप कर देते हैं। प्रतिदिन यह कचरा उठ जाए ऐसी व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है जिसे हम कर्मचारियों की कमी भी कह सकते हैं और संसाधनों की कमीकहने से भी गुरेज नहीं कर सकते हैं।
डंपिंग क्षेत्र को लेकर हमने सीएमओ की इशांक धाकड़ से बातचीत की तो उनका कहना था लंबे समय से बिगड़ी हुई अव्यवस्था को हम सुधारने में लगे हैं। हमें थोड़ा समय दीजिए जल्द ही हमारी गाड़ियां प्रत्येक वार्ड की लगभग गलियों में घूमती नजर आएंगी। जहां हमारी गाड़ी नहीं जाएगी वहां हम हाथ ठेली पहुंचाकर कचरा कलेक्ट करेंगे पर शहर को पूरी तरह साफ करके ही दम लेंगे। रही बात डंपिंग क्षेत्र की तो हम उन्हें कवर्ड नहीं करेंगे बल्कि खत्म ही कर देंगे पर इसमें थोड़ा समय लगेगा। अभी त्यौहारी सीजन है लोगों के घरों से ज्यादा मात्रा में कचरा निकाल रहा है तो थोड़ी सी परेशानी तो रहेगी बाकी यह परेशानी अस्थाई है हम जल्द ही इसे खत्म कर देंगे।
वहीं अध्यक्ष का कहना था कि कचरा उठाने एवं टीचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के जो संसाधन है वह पहले से कम हुए हैं जिसे पूरा करने में अर्थबल की आवश्यकता है जो फिल्हाल नगर पालिका के पास नहीं है। हम सैलरी भी बड़ी मुश्किलों से निकल पा रहे हैं उसके बावजूद भी हम शहर को साफ और स्वच्छ करने में लगे हुए हैं जनता से अपील है कि वह भी हमारे साथ कदमताल मिलाए क्योंकि यह शहर सिर्फ मेरा नहीं हम सबका है।
एक टिप्पणी भेजें