News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सिंधिया ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा ...गुणवत्ता, पारदर्शिता और संस्कृति पर दिया विशेष जोर...

सिंधिया ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा ...गुणवत्ता, पारदर्शिता और संस्कृति पर दिया विशेष जोर...

स्थानीय संस्कृति और परंपरा का रखें ध्यान: सिंधिया..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।गुना/भोपाल 17/10/25।। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज गुना जिला के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संबंधित अधिकारीगण, स्थानीय विधायक, पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में गुना शहर के सौंदर्यीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी प्रतिनिधियों ने शहर को और आकर्षक बनाने के सुझाव साझा किए, जिन्हें ध्यान में रखते हुए एक आम सहमति के आधार पर रोडमैप तैयार किया गया। विदित रहे कि केंद्रीय मंत्री समय-समय पर गुना में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा संबंधित अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ करते रहते हैं।
*विकास कार्यों में गुणवत्ता और टिकाऊ सामग्री के उपयोग के निर्देश*
सिंधिया ने कहा कि गुना शहर में होने वाले प्रत्येक विकास कार्य का उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना, यातायात को सुगम करना और शहर की सांस्कृतिक एवं पर्यटन धरोहरों का संरक्षण होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों, हेरिटेज रोड्स, मंदिर परिसरों और नदी क्षेत्र के विकास कार्यों में गुणवत्ता, टिकाऊ सामग्री और स्थानीय सांस्कृतिक पहचान का विशेष ध्यान रखा जाए।
*योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करें : सिंधिया*
बैठक में शहर के ट्रैफिक सुधार, पार्किंग सुविधाओं, शहर के प्रवेश द्वार, माधव वाटिका, सेल्फी प्वाइंट, ऑक्सीजन पार्क, सड़क चौड़ीकरण, गुनिया नदी विकास, पर्यटन एवं जलक्रीड़ा परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए, जिनके आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की गई। स्थानीय सांसद सिंधिया ने कहा कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के विकास कार्यों में स्थानीय इतिहास, परंपरा और विरासत की झलक अवश्य परिलक्षित होनी चाहिए।
*स्थानीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान बनाए रखें : सिंधिया*
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें, जनता से निरंतर संवाद रखें और प्राप्त सुझावों को योजनाओं में सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि गुना की धरती पर होने वाले हर विकास कार्य में स्थानीय संस्कृति और परंपरा की आत्मा झलकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गुना को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, साथ ही सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से आकर्षक बनाना है, यही हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान गुना सांसद ने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शहरवासियों के सहयोग और सक्रिय सहभागिता से ही गुना एक उदाहरणीय और सुंदर शहर बन सकता है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें