भरी सभा जब समर्थक ने चिल्लाकर कहा, सिंधिया जी."I LOVE YOU".. तो सिंधिया बोले...!!
समर्थक ने कहा सिंधिया जी आई लव यू...सिंधिया ने भी कहा आई लव यू टू..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। अशोकनगर 11/10/25।।एक जनसभा के दौरान केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर समर्थक का प्यार उमड़ आया। सिंधिया के संबोधन के दौरान ही समर्थन ने चीखकर कहा कि "सिंधिया जी आई लव यू"। यह वाकया चर्चा का विषय बन गया और इस एक क्षण के लिए खुद सिंधिया ने भी अपने भाषण को रोक दिया। समर्थक के इस प्यार पर सिंधिया ने भी उत्तर दिया और कहा "आई लव यू टू" यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जनता से जुड़ाव का प्रमाण बता रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें