जिन वार्ड वासियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे उसी वार्ड में अध्यक्ष ने कराया काम..
जिन वार्ड वासियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे उसी वार्ड में अध्यक्ष ने कराया काम..
वार्ड पार्षद रहा अनुपस्थित लोग हुए हैरान..।
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 15/11/25।। वार्ड नंबर 15 में उखड़ी पड़ी रोड पर नाली के बहते हुए पानी से लोग खासे परेशान थे जिसको लेकर के वार्ड वासियों ने पार्षद वाइसराम धाकड़ से कई बार गुहार लगाई। परन्तु पार्षद द्वारा यह कहकर कि मेरी कोई सुनवाई नहीं है हमेशा काम को टाला गया जिसे लेकर वार्ड की जनता काफी आक्रोशित थी इसलिए वहां निवासरत जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष मुर्दाबाद गायत्री शर्मा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, जब यह बात नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की कानों तक गई तो उन्होंने खुद वार्ड में जाकर नाली साफ़ करवाई बल्कि जिस रोड पर नाली का पानी बह रहा था वहां पर कत्तल और मुरम डालबाकर चलने लायक बनवा दिया। साथ ही यह भी कहा कि आपकी जो भी समस्या है सीधा मुझे मिलें और फ़िर आपका काम ना हो तब आप मुर्दाबाद के नारे लगा सकते हैं।
पानी की समस्या को लेकर भी अध्यक्ष ने दिया आश्वाशन..
वार्ड नंबर 15 में मणिखेड़ा के पानी को लेकर आए दिन हायतौबा मची रहती है कारण वहां पर प्रॉपर रूप से पानी की लाइन नहीं बिछा होना है जिससे कुछ घर तो पानी मिलता है पर ज्यादातर लोगों तक पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है इस समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि अगर आप लोग इच्छुक है तो मैं नगर पालिका शिवपुरी के माध्यम से एक शिविर लगाऊंगी जिसमें आप सभी लोग अपने घरों के लिए कनेक्शन को लेकर आवेदन कर सकते हैं आपके आवेदन पर संज्ञान लेकर जल्द ही आपके नल कनेक्शन भी लगवाए जाएंगे उसके बाद ही यहां पर रोड़ का निर्माण कराया जाएगा क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लाखों रुपए की रोड बनने के बाद नल कनेक्शन की बात आए और फिर रोड को दोबारा से उखाड़ना पड़े इसीलिए पहले आप अपने नल कनेक्शन के लिए अप्लाई कर दीजिए कनेक्शन होने के बाद ही यहां पर हम रोड डलवा देंगे यह मेरा यानि गायत्री शर्मा का आपसे वादा है।
मेरे वार्ड में इस रोड़ का आठ माह पहले टेंडर हो चुका है सीएमओ वर्क ऑर्डर देने को तैयार है पर ठेकेदार वर्क ऑर्डर नहीं ले रहा है इनकी शह पर काम भी नहीं करना चाहता है हमारा तो हर तरफ़ से मरना है वहां पर पानी लगातार बहता है वहां पर मुरम कत्तल डलवा भी दिए तो कुछ दिन बाद पानी कि वजह से रोड़ दलदल में दब्दील हो जाएगी विकास करना है तो पूरी जिम्मेदारी लो फोटो सेशन से विकास नहीं होते हैं।
पार्षद
बाइस राम धाकड़
वार्ड नंबर 15
एक टिप्पणी भेजें