स्मार्ट मीटर को लेकर फिर छिड़ी जंग ऊर्जा मंत्री ने बताया उपयोगी, तो कांग्रेस विधायक ने किया विरोध..
स्मार्ट मीटर को लेकर फिर छिड़ी जंग ऊर्जा मंत्री ने बताया उपयोगी, तो कांग्रेस विधायक ने किया विरोध....
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी/भोपाल 16/11/25।।
पूरे मध्य प्रदेश में बिजली के मीटर बदले जाएंगे अब प्रत्येक मकान एवं प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों की जगह ले लेंगे जिसे लेकर शासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी बिजली विभाग की टीम को सड़कों पर उतार चुका है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इसे स्थानीय लेवल पर अपना मुद्दा बना रखा है आम जनता भी शासन के इस फैसले से खुश नहीं है इसके फायदे को लेकर तमाम समझाइशों के बाद भी विभाग की बात आमजन के गले से नहीं उतर रही है कि इस मीटर का भविष्य में कोई लाभ मिलेगा यह तो भविष्य के गर्त में ही छुपा है परन्तु नुकसान को लेकर आमजन में चिंता जरूर व्याप्त है।
मीटर के फायदों को लेकर विद्युत विभाग और प्रायवेट कंपनी संयुक्त रूप से कर चुके हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस...
हाल ही में स्मार्ट मीटर को लेकर के विद्युत विभाग एवं स्मार्ट मीटर कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में स्मार्ट मीटर के आमजन को फायदे को लेकर एक पत्रकार वार्ता भी आहूत की थी जिसमें स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने कंपनी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपनी बात मीडिया के समक्ष रख आमजनता के कानों तक पहुंचाना चाही थी पर इसका प्रभाव उल्टा देखने को मिला, मीडियाकर्मियों ने स्मार्ट मीटर कंपनी को न सिर्फ़ इस मीटर के दुष्प्रभाव गिनवाए बल्कि इसको न लगाने को लेकर मुखर भी हो गए जिसे लेकर विभाग के कर्मचारी अधिकारी सहित कंपनी के कर्ताधर्ताओं को चिंता सताने लगी।
बिरसमुंडा जयंती पर ऊर्जा मंत्री के समक्ष फ़िर उठा यही मुद्दा...
हाल ही में बिरसमुंडा जयंती पर अपने प्रभार क्षेत्र शिवपुरी में आए प्रभारी मंत्री से एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा इसके फायदे नुकसान को लेकर एक सवाल दाग दिया जिस पर प्रभारी मंत्री यह कहते नज़र आए कि स्मार्ट मीटर और पारंपरिक मीटर में कोई भिन्नता नहीं हैं हां आप एक ही समय में पूरे मकान और प्रतिष्ठान में उपयोग हुई बिजली की खपत का रियल टाइम देख सकते हैं और अपनी खपत को अच्छे से समझ सकते हैं। पर एक्चुअल फायदे क्या हैं यह मंत्री जी नहीं बता सके।
कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ मोर्चा संभाला..
कांग्रेस पार्टी से पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा ने भी इस मामले को लेकर हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह स्पष्ट रूप से कहते हुए नजर आए कि यह स्मार्ट मीटर को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की नीयत ठीक नहीं है यह मीटर आमजन को नुकसान पहुंचाने वाला है पहले के मीटर में जो बिल 400 से ₹500 रुपए आता था अब वही बिल ₹4000 के लगभग आएगा जोकि आमजन को रुलाने वाला है भाजपा सरकार आम जनता की हितैषी नहीं है वह तो सिर्फ अंबानी और अडानी की सरकार है, और सिर्फ उनको ही फायदा पहुंचाना चाहती है। मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होते हुए इस मीटर का विरोध करता हूं और आमजन से अपील करता हूं कि आप लोग भी इसका विरोध करें तथा अपने घर एवं संस्थानों में इसे न लगवाएं।
लेखक:- वीरेन्द्र "चर्चित"
एक टिप्पणी भेजें