यह पूर्व के कार्यकाल में खरीदी गई सामग्री का निर्माण है इतनी आसानी से नहीं टूटेगा..
मामला शिवपुरी के कान्हाकुंज में स्थित पुरानी टंकी को डिस्मेंटल करने का...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 07/12/25।। शिवपुरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 38 के कन्हा कुंज नगर में स्थित एक पुरानी पानी की टंकी जो कि आमजन के लिए अनुपयोगी हो चुकी है को डिस्मेंटल करने नगर पालिका शिवपुरी की टीम अपने साजो सामान के साथ नियत स्थान पर पहुंची, जैसे ही टंकी को तोड़ने का काम शुरू किया गया तो मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों के मुंह से यकायक ही निकला कि यह अंबुजा सीमेंट की बनी है आसानी से नहीं टूटेगी,फिर क्या था..?? मशीन के ऑपरेटर ने अपने प्रहार बढ़ाने चालू कर दिए कुछ समय बाद धीरे-धीरे करके टंकी क्षतिग्रस्त होने लगी। जिसे देख वहां पर उपस्थित नगर पालिका की टीम एवं अतिक्रमण प्रभारी भी कहने लगे ये तो सीमेंट की है अगर लोहे की भी होती तो भी उखाड़ कर ही दम लेते फ़िर भी वाकई में पहले जो काम हुए हैं वह आज भी नजीर बने हुए हैं काश कि अब भी ऐसे ही काम होते..!! तो नगरपालिका क्षेत्र में एक बार का निर्माण ही लंबे समय तक चलता।
जगमोहन के कार्यकाल में बनी थी यह पानी की टंकी...
आज से लगभग 18 साल पहले जब मड़ीखेड़ा पानी की सप्लाई नहीं थी तब नगर पालिका शिवपुरी की परिषद और उनके अध्यक्ष जगमोहन सिंह ने आम जनता को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक वार्डों कई मोहल्ले में इस तरह की ओवरहेड टैंक जो जमीन पर ही रखे जा सकते हैं का निर्माण करवाया था खासबात यह थी कि इसे टैंकर या बोरबैल के द्वारा भरा जाता था और नल की टौंटी के द्वारा इसमें से पानी निकलता था ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिलता रहे पानी वेस्टेज कम हो एवं बिजली जाने के बाद भी आमजन को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े, तब यह निर्माण जिस एजेंसी ने किया था उसने वाकई में इसमें जान डाली थी इसलिए आज 18 साल के बाद भी यह टंकी बहुत मजबूत बनी हुई है।
6 साल पहले भी पहुंची थी अतिक्रमण टीम नाकाम होकर लौटी..
यह बता दे कि आज से 6 साल पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा इस टंकी को तोड़कर रास्ता क्लियर करने की शिकायत की थी जिसे अमल में लेते हुए तत्कालीन नगर पालिका अधिकारी ने एक टीम गठित कर इसे तोड़ने पहुंचाया था पर वह टीम इसकी मजबूती और अपनी ख़त्म व्यवस्था को देखकर बैरंग लौट आई थी तब स्थानीय लोगों ने कहा था कि नगर पालिका शिवपुरी की अब बस की बात नहीं रही है हालांकि वर्तमान में नगर पालिका में काफी मशीनें हैं जिसे इस टंकी को तोड़ने में कुछ मशक्कत तो करना पड़ी पर आखिरकार तोड़कर रास्ता क्लियर कर ही दिया।
एक टिप्पणी भेजें