News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

इधर प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के 2 वर्ष के कार्यकाल की गिनाते रहे उपलब्धियां उधर कांग्रेस विधायक नाकामियां गिनाते हुए चले गए दिल्ली....

इधर प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के 2 वर्ष के कार्यकाल की गिनाते रहे उपलब्धियां उधर कांग्रेस विधायक नाकामियां गिनाते हुए चले गए दिल्ली....

शिवपुरी विधायक आए नहीं पोहरी विधायक उठकर चल दिए,और चलती रही जिला विकास समन्वय बैठक..
 *।।चर्चित समाचार एजेंसी।।* 
।। शिवपुरी 13/12/25।। मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी के प्रभारी मंत्री द्वारा आज शिवपुरी कलेक्टर सभागार में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक ली इस बैठक में मध्य प्रदेश शासन की तमाम विभागीय योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिए साथ ही 100% इंप्लीमेंट हो ऐसा मत भी रखा इस दौरान उन्होंने अपने प्रभार क्षेत्र शिवपुरी की सभी विधानसभाओं से आए विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी सुना एवं उनकी समस्याओं और जरूरत को लेकर विशेष चर्चा भी की बैठक में विधायक मंडल से करैरा विधानसभा से रमेश खटीक पोहरी से कैलाश कुशवाह, पिछोर से प्रीतमसिंह लोधी कोलारस से महेंद्र यादव सम्मिलित रहे वहीं पूर्व विधायक एवं मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित सांसद प्रतिनिधि एवं  कार्यकारिणी सदस्य भी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में जहां एक ओर प्रभारी मंत्री शिवपुरी शहर में फैले हजारों किलोमीटर की सड़कों के जाल को समझा रहे थे तो वहीं वन क्षेत्र की गुणवत्ता एवं जरूरत को बतला रहे थे, वार्डों में रोड़ों के काम, एमपी आरडीसी के कार्य, रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज, पीएम जनमन आवास, सहरिया बसाहट, सभी घरों के लिए बिजली कनेक्शन, जैसी सुविधाओं पर प्रकाश डाल रहे थे,वहीं पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा भाजपा की नीति को सिर्फ कागजों में दर्शाने वाली बतलाकर मीटिंग छोड़कर बाहर चले आए पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि मुझे हमारी पार्टी संबंधित काम के लिए दिल्ली जाना है पर जाते-जाते यह कह गए कि भाजपा के कार्यकाल में कोई भी कार्य नहीं हो रहे मुझे खुद आगे आकर के काम कराने पड़ रहे हैं और आप यहां अपनी सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं। वहां मेरे क्षेत्र में मुझको अपने काम कराने के लिए लड़ना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री एवं विधायक सुरेश राठखेड़ा मेरे विधानसभा के हर काम में अड़ंगा लगा रहे जिसे मैं मशक्कत करके करवा पा रहा हूं यह भी मंत्री जी को बताना चाहिए।
 *शिवपुरी की समस्याओं को बताने नहीं आए स्थानीय विधायक* 
इस दिशा निर्देश की बैठक में शिवपुरी के विकास और योजनाओं के सही क्रियान्वयन की जानकारी देने एवं अपनी समस्याओं को प्रभारी मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के साथ ही शहर की जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन इस विशेष बैठक में नहीं आए। उनके द्वारा दिया गया कारण तो सामने नहीं आया है पर कहा जा रहा है कि आजकल विधायक देवेंद्र जैन ने अपना पाला बदल लिया है और वह एंटी सिंधिया गुट को विशेष तवज्जो देने लगे हैं जिसके चलते ही उन्होंने शायद इस बैठक से किनारा कर लिया हो।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें