News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

प्रभात रावत के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई को लेकर कैलाश समर्थकों ने खोला मोर्चा, बदमाश के खिलाफ़ सर्व समाज हुआ एकत्र, निकाली रैली...

प्रभात रावत के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई को लेकर कैलाश समर्थकों ने खोला मोर्चा, बदमाश के खिलाफ़ सर्व समाज हुआ एकत्र, निकाली रैली...


-मामला विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश के खिलाफ सर्व सामाज ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 16/12/25।।  जिले के पोहरी विधानसभा के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह का गत दिवस आदतन अपराधी प्रभात रावत द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने के विरोध में सोमवार को कुशवाह समाज सहित 13 समाजों के जिलाध्यक्ष सहित सर्वसमाज के लोगों द्वारा गांधी पार्क मैदान में एकात्रित होकर शहर के कोर्ट रोड सहित अन्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रोरेट कार्यालय पहुँचकर राज्यपाल के नाम डिफ्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर कठौर कार्रवाई की मांग की है। सर्वसमाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिले के आदतन अपराधी परिवार के सदस्य प्रभात रावत पुत्र करनसिंह रावत निवासी सिंहनिवास थाना कोतवाली द्वारा 7 दिसंबर रात 8.30 बजे अपने मोबाइल नंबर 8871687113 एवं अन्य दो मोबाइल नंबरों जो पवन रावत 9993280993 और रवि जाट 9685941621 के नाम से  हैं। अपराधी प्रभात रावत ने जान से मरने एवं पूर्व में भी फेसबुक अकाउंट पर कमेंट कर धमकी दी गई थी। अपराधी प्रभात रावत जिला बदर होने के सााथ-साथी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पत्र क्रमांक /पु.अ./शिव./सी.आई.डी./एडी/20/2024 के अनुसर 10 हजार रुपए का ईनामी है। इसके अलावा अपराध क्रमांक 01/21 में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम अधिनियम के तहत भी अपराधी है। यह अपराधी पिछले एक वर्ष से शहर एवं ग्रामीण इलाकों में खुलेआम घूम रहा था। इस व्यक्ति द्वारा पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकिया दी गई हैं। इनके खिलाफ लगभग 14 से अधिक प्रकारण गंभीर धाराओं में पुलिस कोतवाली शिवपुरी में दर्ज हैं। यह कृत्य न केवल कानून का खुला उल्लंघन है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जान के लिए भी खतरा है। यह अपराध अत्यंत गंभीर, दंडनीय एवं शांति व्यवस्था पर प्रतिकू ल प्रभाव डालने वाला है। जिले में लगातार अपराधियों द्वारा अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है और कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए अपराधी प्रभात रावत के साथ-साथ उकसे भाई प्रगट रावत एवं प्रमोद रावत भी 10 हजार के ईनामी होकर आदतन अपराधी हैं, इन लोगों ने जिले में भय और आतंक का माहौल बनाकर अनैतिक रूप से अकूत धन संपत्ति अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों को राजसात कराने की मांग की है।
क्षत्रिय, ब्राम्हण अध्यक्ष सहित 13 जिलाध्यक्ष हुए ज्ञापन में शामिल...
विधायक को जान से मारने की धमकी के विरोध में सौंपे गए ज्ञापन में क्षत्रिय, ब्राम्हण अध्यक्ष सहित 13 जिलाध्यक्ष हुए ज्ञापन में शामिल इसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेशाध्यक्ष ठा. रघुराज सिंह बैश जिला शिवपुरी, भार्गव ब्राम्हण समाज भृगुवंशम अध्यक्ष महेश शर्मा जिला शिवपुरी, अखिल भरतवर्षीय यादव महासभा जिलाध्यक्ष नरहरी प्रसाद यादव, अखिल भारतीय महात्मा फु ले समाज परिषद संभागीय सचिव शंकर कुशवाह जिला शिवपुरी, काजी वलीउद्दीन अहमद सिद्दीकी शहर काजी शिवपुरी, प्रांतीय कुशवाह महासभा जिलाध्यक्ष शिशुपाल कुुुुशवाह, सहरिया विकास परिषद संगठन ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी रामअवतार आदिवासी, कुशवाह समाज जिलाध्यक्ष हरीसिंह कुशवाह, सम्राट सेना मध्यप्रदेश जिलाध्यक्ष बसंत कुशवाह, ओबीसी महासभा प्रदेशाध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ जिला शिवपुरी, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ अध्यक्ष मथुराप्रसाद प्रजापति, जिलाध्यक्ष राठौर समाज अशोक राठौर जिला शिवपुरी, बर्तन व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ सहित अन्य समाजों के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सर्वसामज के लोगों ने मिलकर ज्ञापन सौंपकर आदतन अपराधी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी उठा चुके है प्रदेश की काननू व्यवस्था पर सवाल..
विधायक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने गत दिवस ट्वट कर प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों को ही खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं तो आम जन का क्या होंगा। इसके बाद हरकत में आई जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा भी  गत दिवस कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आदतन अपराधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद कुशवाह समाज सहित सर्व समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
आदतन अपराधी धमकी की एसपी व कलेक्टर को दे चुका है खुली चुनौती...
बताना होगा कि आदतन अपराधी प्रभात द्वारा द्वारा विधायक को दी धमकी का कहा कि मेरी रिकॉडिंग कर लेना और एसपी व कलेक्टर को सुना देना वे क्या करेंगे। लेकिन में तेरे हाथ पैर तोडूंगा साथ ही मुझे जेल जाना है तूझे जान से खत्म करूंगा। इतनी खुलेआ प्रशासन को चुनौती देने वाले आदतन आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई किया जाना आवश्यक हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें