News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी को दी विकास की नई रफ्तार...

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी को दी विकास की नई रफ्तार...

कोलारस और जगतपुर में आधुनिक उप-डाकघरों का किया लोकार्पण, अगले तीन दिन में करेंगे 6 डाक उपघरों का उद्घाटन...
। चर्चित समाचार एजेंसी।।
शिवपुरी, मध्य प्रदेश। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले को विकास की दिशा में एक नई सौगात देते हुए कोलारस और जगतपुर में दो आधुनिक उप-डाकघरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का डाकघर केवल पत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण भारत की डिजिटल, आर्थिक और सेवा आधारित रीढ़ बन चुका है।
सिंधिया ने कहा अगर आज पासपोर्ट कहीं बन रहा है, तो वह हमारे डाकघर में बन रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस का वह दौर नहीं है जब आम नागरिक को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युग है, जहाँ सरकार स्वयं नागरिक के द्वार तक पहुँच रही है।
ग्रामीण अंचल को मिली लगभग ₹14 लाख की विकास सौगात...
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने ₹12.79 लाख की लागत से निर्मित कोलारस उप-डाकघर तथा ₹1.37 लाख की लागत से बने जगतपुर उप-डाकघर को जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसे ‘अंत्योदय’ के संकल्प का सशक्त उदाहरण बताते हुए कहा कि इन उप-डाकघरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग, बीमा, पेंशन और सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ पहुँचेंगी।
सिंधिया ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आज डाकघर गाँवों का सबसे भरोसेमंद बैंक बन चुका है,० जहाँ नागरिकों को बैंकिंग, बचत, बीमा, कुरियर और सरकारी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो रही हैं।
सुकन्या समृद्धि से पासपोर्ट सेवा तक डाकघर बना भरोसे का केंद्र...
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना ने हमारी हजारों बेटियों को संबल देकर उन्हें सशक्त बनाया है और आने वाले एक वर्ष में 15,000 से 20,000 नए खाते खोले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जुड़ने का मार्ग मिला है।
सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी और आसपास के क्षेत्रों के लिए डाकघर अब केवल सेवा केंद्र नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनते जा रहे हैं।
डाक की विभाग की सेवाओं से विश्वभर में पहुँचेगी बदरवास की जैकेट्स: सिंधिया...
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बदरवास जैकेट फैक्ट्री में बना उत्पाद अब डाक विभाग की सेवाओं के माध्यम से देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचेगा, जिससे स्थानीय रोजगार और उद्योग को नई ताकत मिलेगी।
सिंधिया ने दोहराया कि शिवपुरी को मध्य प्रदेश का सबसे प्रगतिशील जिला बनाने का संकल्प पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा और डाकघर इस यात्रा के मजबूत स्तंभ बनेंगे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें