सोशल मीडिया टीम की चुप्पी ने शहर को युवराज के सही नाम संबोधन को लेकर डाला ग़फ़लत में..
युवराज का सही नाम उच्चारण में ग़फ़लत में शहर..
कोई कह रहा महाआर्यमन सिंधिया तो किसी ने लिखा महानार्यमन सिंधिया.. सच क्या..?? अब भी लापता..!!
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
MPCA के अध्यक्ष युवराज सिंधिया के नाम को लेकर पूरे शहर में गफलत का माहौल है कोई उनको महाआर्यमन सिंधिया के नाम से संबोधित कर रहा है तो किसी ने बैनरों पर महानार्यमन संबोधित किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खासी वह छिड़ गई है अधिकतर लोग महाआर्यमन को सही मान रहे हैं वहीं एक विश्वसनीय व्यक्ति जो होटल का व्यवसाय करते हैं एवं शहर में अन्य नेताओं की अपेक्षा काफ़ी अच्छी छवि रखते हैं ने रात 12:00 बजे फोन लगाकर बताया कि हमें ऊपर से यही नाम लिखने का आदेश आया था इसीलिए हमने सभी बैनर्स पर महानार्यमन सिंधिया नाम ही अंकित कराया है, हम अपनी मर्जी से एक शब्द भी इधर से उधर नहीं लिखवा सकते हैं क्योंकि वह हमारे पूज्यनीय नेता हैं युवा दिल की धड़कन हैं और हम नहीं चाहते कि हमसे गलती से भी कोई गलती हो।
बड़े-बड़े मीडिया हाउस हिंदी में युवराज की महाआर्यमन नाम से ही खबर लगाते हैं..
सोशल मीडिया पर अपनी खबरें चलाने वाले और ब्लॉग पर खबर लिखने वाले तमाम राष्ट्रीय पत्र एवं चैनल भी महानार्यमन सिंधिया को हिंदी में महाआर्यमन सिंधिया ही लिखते हैं जबकि गूगल में नाम सर्च करने पर युवराज का नाम इंग्लिश अल्फाबेट में mahanaaryaman scindia ही पढ़ा जाता है।
सोशल मीडिया टीम को हिंदी में सही नाम की देनी चाहिए जानकारी..
यहां आपको बताना उचित होगा कि युवराज की फेसबुक आईडी और ब्लॉग पर इंग्लिश अल्फाबेट के माध्यम से उनका सही नाम पढ़ा जा सकता है लेकिन हिंदी भाषा में नाम को बोलने और पढ़ने में अभी लोगों को संशय है जिसे महानार्यमन (महानआर्यमन) सिंधिया की सोशल मीडिया टीम के माध्यम से ही सही बताया जा सकता है ताकि भविष्य में आम जनता अपने युवराज नेता का सही नाम याद रख सके और संबोधित कर सके।
एक टिप्पणी भेजें