नेशनल लोक अदालत के संबंध में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक संपन्न..
नेशनल लोक अदालत के संबंध में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक संपन्न
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी सामाचार 31 अगस्त । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत संबंध में एडीआर भवन शिवपुरी में योगेन्द्र कुमार त्यागी, जिला न्यायाधीश एवं सप्तम जिला न्यायाधीश शिवपुरी अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 29 अगस्त को ओरिएंटल, यूनाईटेड बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री त्यागी जी ने अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों के सबंध में चर्चा की एवं मोटर दुर्घटना के अधिक से अधिक मामले लोक अदालत में रखे जाने व उनको प्रीसिटिंग में तैयार कराने की अपील की जिससे अधिक से अधिक दुर्घटना पीड़ितों को लाभ लिदया जा सके।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, बीमा कंपनी अधिवक्ता रमेशचन्द्र पुराणिक, दिलीप गोयल, रामकृष्ण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें