News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली अनियमिता...🏥🏥मंत्री तोमर भड़के..😡😡..आउटसोर्स कंपनी पर एफआईआर..👮👮✍️✍️

अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली अनियमिता...🏥🏥मंत्री तोमर भड़के..😡😡..आउटसोर्स कंपनी पर एफआईआर..👮👮✍️✍️


जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री, गंदगी देख व्यक्त की नाराजगी 
आउटसोर्स कंपनी पर प्रकरण हुआ दर्ज..।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी सामाचार 26/09/24..
अस्पताल में सफ़ाई नहीं मिली तो भड़के मंत्री तोमर...
ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आज रात के समय जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे और चिकित्सालय में साफ सफाई का जायजा लिया तब गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल संबंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 
 जिला चिकित्सालय शिवपुरी के मेडिकल वार्ड एवं शिशुरोग वार्ड में निरीक्षण के दौरान जब शौचालय में गंदगी देखी। तो सिविल सर्जन से भी इस संबंध में चर्चा की। साफ सफाई व्यवस्था की लिए जिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उनके द्वारा सक्रियता से सही ढंग से काम किया जाए अन्यथा उन्हें काम पर न रखा जाए। इस तरह की गंदगी से संक्रमण की भी संभावना रहती है। अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान होना चाहिए।
सफ़ाई ठेके की आउट सोर्स कंपनी पर एफआईआर..।
 जिला चिकित्सालय में सफाई का ठेका आउटसोर्स कंपनी को दिया गया है जिसमें मै सिग्मा इन्फोटेक L5 एमपी नगर भोपाल की आउटसोर्स कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है परंतु संबंधित द्वारा जिला चिकित्सालय में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस प्रकार की लापरवाही पर आउटसोर्स कंपनी में मै सिग्मा इन्फोटेक के विरुद्ध धारा 271 272 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें