फिजिकल थाना पुलिस ने नाबालिग को ढूंढकर किया मां बाप के सुपुर्द...
*थाना फिजिकल द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए अप क्र 162 / 2025 मे नाबालिक अपह्रत बालक को सुरक्षित दास्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया ।*
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 23/06/25।।
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ,सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध शराब, अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए हैं साथ ही सभी थाना प्रभारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा हुए नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को तत्परता के साथ दस्तयाब कर उनके मां-बाप को सुरक्षित सुपुर्द किया जाए। उक्त निर्देशों के पालन मे फिजिकल थाना पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व सी एस पी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक नाबालिक बालक को फिजिकल पुलिस द्वारा ढूंढ लिया गया जिसके गुम होने की रिपोर्ट दिनांक 16 जून 25 को उसके मां-बाप ने फरियादी के तौर पर दर्ज कराई थी। अपह्त बालक नाबालिक होने के कारण अपराध क्रमांक 162 / 2025 धारा 137 (2) बी एन एस का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला गम्भीर प्रकृति का होने से उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये नाबालिक अपह्त बालक को दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका....
नाबालिक अपहृत बालक को ढूंढ कर उसके मां-बाप को सुरक्षित सुपुर्द करने में फिजिकल थाने के इन जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- निरीक्षक नवीन यादव,
- प्रधान आरक्षक सचेन्द्र श्रीवास्तव,
- आरक्षक हरिओम यादव
- आरक्षक नरेन्द्र राठोर,
- आरक्षक अरविंद ...
एक टिप्पणी भेजें