अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिवपुरी में योगाभ्यास कार्यक्रम: छात्राओं को योग के प्रति किया गया जागरूक...
शिवपुरी के मेडीकल कॉलेज से लगे हुए शासकीय कन्या शाला परिसर, में मनाया गया योग दिवस..
।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 21/06/25।।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या शाला परिसर, मेडिकल कॉलेज के पास, शिवपुरी में एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध योग गुरु रघुवीर पाराशर द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी प्रशिक्षित योग शिष्याओं ऋतु सोलंकी एवं नैंसी सोनी के साथ मिलकर छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को विभिन्न योगाभ्यास करवाए।
इस अवसर पर लगभग 50 छात्राएँ एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरे उत्साह से सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन समिति, शिवपुरी के संयोजक रवि गोयल, सदस्य नर्मदा शाक्य, करण, धर्मगिरि गोस्वामी, तथा विद्यालय की प्रभारी श्रीमती अर्चना शर्मा सहित अन्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में अर्चना शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
योग सत्र के दौरान योग गुरु पाराशर के निर्देशन में ऋतु एवं नैंसी ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम, एवं ध्यान की तकनीकों का प्रदर्शन किया। उन्होंने इन विधियों के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों को सरल भाषा में समझाते हुए छात्राओं को नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा दी। योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, एकाग्रता एवं सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार झा (उप प्राचार्य) ने योग गुरु श्री पाराशर एवं उनकी टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया और छात्राओं को योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं: पुष्पेन्द्र कुशवाह,ओमकार सिंह,श्रीमती शालू जैन,श्रीमती प्रतिभा अवस्थी,श्रीमती पूजा गोयल,श्रीमती रीता तिवारी, ज्योति धाकड़ एवं शिवप्रसाद मेहरा। यह आयोजन छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास की दिशा में एक प्रभावशाली पहल सिद्ध हुआ और उनके बीच योग के प्रति जागरूकता एवं रुचि को गहराई से सुदृढ़ किया।
एक टिप्पणी भेजें