डीईओ शिवपुरी आए एक्शन मोड में, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर दिए सख्त निर्देश...
शिक्षकों की समस्याओं पर डीईओ श्रीवास्तव की सख्ती, हफ्तेभर में सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण के आदेश
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 22/08/25।। शिक्षा विभाग में वर्षों से लंबित पड़े प्रकरणों पर आखिरकार जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को जारी आदेश में उन्होंने जिले के सभी बीईओ, संकुल प्रभारियों और डीडीओ को साफ निर्देश दिए कि डीए एरियर, क्रमोन्नति, वेतन निर्धारण और पेंशन प्रकरण जैसे मामलों का समाधान सात दिन के भीतर हर हाल में किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
करीब 10 हजार कर्मचारियों वाले शिक्षा विभाग में लंबे समय से शिक्षकों के जायज प्रकरण फाइलों में धूल फांक रहे थे। शिक्षक संगठन लगातार आवाज उठा रहे थे और पीडि़त शिक्षक सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत दर्ज कराते रहे। अब डीईओ के सख्त निर्देश से शिक्षकों में उम्मीद जगी है कि उनका हक उन्हें मिलेगा।
डीईओ श्री वास्तव ने यह दिए निर्देश..
लंबित डीए एरियर का भुगतान कर प्रमाणीकरण प्रस्तुत करें। क्रमोन्नति व समयमान आदेश लागू कर अगस्त वेतन बिल में संशोधित वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें। वेतन निर्धारण कर अनुमोदन प्रेषित कर 31 अगस्त तक एरियर का भुगतान अनिवार्य। संकुल स्तर पर सेवा पुस्तिकाओं का परीक्षण कर समिति गठित की जाए ताकि सेवानिवृत्ति में कठिनाई न आए। कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित न रहे, इसकी जवाबदेही तय भी तय हो।
3.0 पोर्टल पर अपडेट करने की दी आखिरी तारीख़..
डीईओ ने 3.0 पोर्टल पर डाटा अपडेट के लिए 31 अगस्त तक का अंतिम अवसर दिया है। विसंगति मिलने पर संकुल प्राचार्य सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। साथ ही हर माह की पहली तारीख को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। खनियांधाना में जुलाई माह की वेतनवृद्धि रोकने के मामले में भी तत्काल सुधार करने के आदेश दिए गए हैं।
इनका कहना है...
विभिन्न माध्यमों से यह शिकायतें मिली हैं कि शिक्षकों के प्रकरण संकुल और डीडीओ स्तर पर लंबित हैं। हमने सात दिन में सभी मामलों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं और उसका प्रमाणीकरण भी मांगा है।
विवेक श्रीवास्तव, जिला शिक्षाधिकारी शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें