न्याय शिविर लगाकर दी विधिक जानकारी.. ऐसे मनाया अधिवक्ता परिषद ने अपना 34 वां स्थापना दिवस..
अधिवक्ता परिषद ने 34 वां स्थापना दिवस मनाया..उपजेल करेैरा में न्याय शिविर लगाकर दी विधिक जानकारी।
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 08/09/25।। न्याय मम् धर्मः ध्येय वाक्य को अग्रसर रखने वाली संस्था अधिवक्ता परिषद करेैरा द्वारा उप जेल करेैरा में न्याय शिविर लगाकर स्थापना दिवस मनाया गया अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत के इस कार्यक्रम में बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष अंकुर चतुर्वेदी द्वारा निशुल्क विधिक सहायताओं के बारे में जानकारी दी गई तथा तथा जेल में फल वितरण का कार्य भी किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद जिला इकाई शिवपुरी के कोषाध्यक्ष विमल वर्मा तथा मंत्री दीपेश दुबे एवं दीक्षा रघुवंशी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद तहसील इकाई के महामंत्री प्रशांत तिवारी द्वारा किया गया साथ ही अधिवक्ता परिषद तहसील की इकाई करेैरा के उपाध्यक्ष रामनरेश तिवारी तथा कोषाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी द्वारा अधिवक्ता परिषद के विचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
एक टिप्पणी भेजें