देहात थाना पुलिस क्या ऊपर से नीचे आ रही है..?? पहले 6 करोड़ की चरस पकड़ी, अब 6 लोगों को 6 हज़ार के साथ पकड़ जुए का केस बना रही है.. आखिर 6 के आंकड़े से देहात पुलिस कहना क्या चाह रही है..??
*शिवपुरी पुलिस ने जुए के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई*
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 09/09/25।। पुलिस ने जुए के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। इनके कब्जे से एक ताश की गड्डी और नगदी 6750 रुपये जप्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर थाना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोमिन मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में छापा मारा और जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 329/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस टीम में निरीक्षक जितेंद्र मावई, प्र.आर. सुरेंद्र दुबे, प्र.आर. केशव सिंह, प्र.आर. देवेंद्र सेन, आर. बासुदेव यादव, आर. राघवेंद्र रावत, आर. मिथुन कुशवाह, आर. रिंकू शाक्य और प्र.आर. चालक ऋषभ करारे शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें