रणवीर की टीम ने कमाल कर दिया.. शहर को छोड़ गांवों को मालामाल कर दिया.......,
शिवपुरी पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर की कड़ी कार्रवाई..
।। कहां एवम कितनी कार्रवाई:- यातायात विभाग ने यह कार्रवाई शिवपुरी के सिरसौद थाना अंतर्गत आने वाले खोरघार तिराहे पर की इस चालानी कार्रवाई मे कुल 50 चालान बनाए तथा 18600 समान शुल्क वसूले।
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 12/09/25।। शिवपुरी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में 50 चालान बनाकर 18,600 रुपये का समन शुल्क वसूल किया। थाना सिरसौद पुलिस ने खोरघार तिराहे पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया और उनकी टीम मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें