News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

’स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार’’ अभियान का हुआ जिला स्‍तरीय शुभारम्‍भ.....

’स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार’’ अभियान का हुआ जिला स्‍तरीय शुभारम्‍भ.....

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में महिलाओं कराया उपचार एवं भाजपाई एवं समाजसेवियों ने किया रक्‍तदान..

।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 17/09/2025।। लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित होने जा रहे ‘’स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार’’ अभियान  का समारोहपूर्वक शुभारम्‍भ स्‍थानीय मानस भवन में किया गया । इस अवसर पर विशाल स्‍वास्‍थ्‍य एवं रक्‍तदान शिविर का भी आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ । जिसमें 1653 रोगियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हुआ तथा 104 भाजपाई एवं समाजसेवियों ने रक्‍तदान किया तथा हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड, टीबी रोगियों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को फूड बास्‍केट का वितरण किया गया। मुख्‍यमंत्री बाल अर्शीवाद योजनान्‍तर्गत राशि का वितरण किया गया। 
जिला स्‍तरीय शुभारम्‍भ कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्‍यक्ष  श्रीमती नेहा यादव उपस्थित रही तथा कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कलेक्‍टर शिवपुरी श्री रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा की गई ।  विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्‍यक्ष श्री जसबंत जाटव, पूर्व मंत्री श्री सुरेश धाकड राठखेडा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री हिमांशु जैन, पूर्व विधायक श्री ओमप्रकाश खटीक, सांसद प्रतिनिधि श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश गुप्‍ता, सांसद प्रतिनिधि श्री हरिओम राठौर, श्री प्रमेन्‍द्र सोनू विरथरे, श्री हेमन्‍त ओझा, श्री विपुल जैमिनी, श्री गिर्राज शर्मा, श्री नवनीत सेन, श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री मुन्‍नालाल कुशवाह, श्री कपिल उपस्थित रहे। लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की ओर से मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.डी.परमहंस, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्‍वर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एल.यादव, महाविधालय अधीक्षक, डॉ.आशुतोष चौसीकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्‍तव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री धीरेन्‍द्र जादौन, डीपीसी श्री दफेदार सिंह सिकरवार , डीएचओ डॉ.सुनील खण्‍डोलिया, डॉ.अनीता पाल, डीआईओ एंव नोडल अधिकारी डॉ.आशीष व्‍यास, डीटीओ डॉ.प्रदीप शर्मा, डीपीएम डॉ.शीतल व्‍यास इत्‍यादि उपस्थित थे। 
 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के जन्‍मदिवस के अवसर ‘’स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार’’ अभियान का शुभारम्‍भ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रजल्‍लन कर किया। राष्‍ट्रीय आयोजन का शुभारम्‍भ प्रधानमंत्री जी द्वारा लाईव टेलीकास्‍ट के माध्‍यम से किया, जिसका सीधा प्रसारण भव्‍य समारोह के दौरान किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान विशाल रक्‍तदान एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें दंत, मेडीसन, क्षय, मानसिक, अस्थि, स्‍त्री रोग एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञो द्वारा रोगियों का परीक्षण कर दवाओं का निशुल्‍क वितरण किया गया। शिविर में रोगियों की पैथोलॉजी, अल्‍ट्रासाउन्‍ड, बीपी, शुगर की जॉच की गई है। शिविर में 2653 रोगियों ने स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराया गया। जिसमें 209 हितग्राहियों के एक्‍सरे एवं 42 महिला हितग्राहियों के अल्‍ट्रासाउण्‍ड किये गये। शिविर में आयोजित रक्‍तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी, किरन फाउडेंशन, माधव वेलफेयर फाउन्‍डेशन सहित अन्‍य समाजसेवी संस्‍थाओं के 104 लोगो ने रक्‍तदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्‍यक्ष श्री जसबंत जाटव एवं सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव ने भी रक्‍तदान किया । 

 06 हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड, 25 क्षय रोगियों को फूड बास्‍केट का वितरण मुख्‍यमंत्री बाल अर्शीवाद योजनान्‍तर्गत एवं स्‍पोंशरशिप योजना के 09 हितग्राहियों आर्थिक सहायता राशि का वितरण एक्‍शन ऐड एण्‍ड ब्रिटेनिया फाउंडेशन के सहयोग से 04 कुपोषित बच्‍चो एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को फूड बास्‍केट का वितरण किया गया। 




कृपया बॉक्‍स  लगाये 

विकासखण्‍ड स्‍तर पर हुआ स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार का शुभारंभ

• शिवपुरी जिले के विकासखण्‍ड स्‍तर पर भी स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम हुये जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खनियाधाना में विधायक प्रीतम सिंह लोधी के मुख्‍य आथित्‍य, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह यादव, मंडल अध्‍यक्ष विवेक यादव , श्रीमती रामकुमारी यादव, एसडीएम श्रीमती ममता शाक्‍य, तहसीलदार रिशिकांत जैन शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत विधायक महोदय द्वारा रक्‍त दान किया गया। 
• सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कोलारस में विधायक महेन्‍द्र यादव जी, मंडल अध्‍यक्ष श्री मंगल सिंह कुशवाह के मुख्‍य आथित्‍य में कार्यक्रम संपन्‍न हुआ कार्यक्रम उपरांत विधायक जी द्वारा रक्‍तदान किया गया। 
• सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सतनवाडा में पूर्व विधायक एवं राज्‍यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती जी के मुख्‍य आथित्‍य में कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। 
• सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नरवर में विधायक श्री रमेश खटीक एवं अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों के अथित्‍य में कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। 
• प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मंगरोनी में पूर्व जनपद अध्‍यक्ष श्री मुकेश खटीक , पार्षद राजेश कोली , समाज सेवी हाकिम कुशवाह के आथित्‍य में कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। 
• सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बदरवास में श्री कल्‍याण सिंह यादव , नगर पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती मीरा बाई परिहार , उपाध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र यादव अथिति रहे। 
• पीएचसी सिरसौद में मण्‍डल अध्‍यक्ष श्री ब्रजेश लोधी , सरपंच अश्री तर सिंह लोधी, उपाध्‍यक्ष श्री अत्री लोधी , युमो अध्‍यक्ष रानू लोधी , श्री नरेश नीखरा , श्री रघुवीर परिहार , श्री मुकेश कोली , श्री नारायण जाटव, श्री मनीराम जी शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि रहे। 
• पीएचसी रन्‍नौद में नगर पंचायत अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, मंडल अध्‍यक्ष तथा अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
• प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खतौरा में स्‍थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्‍टाफ उपस्थित रहा। 
• ग्राम खोरघार में सरपंच श्री मलखान जाटव जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
• सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र करैरा में अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवदयाल धाकड जी , एसडीओपी डॉ. आयुष झाकड , पूर्व जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री एन.एस. चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री पवन निगोती, श्री चंदू सक्‍सैना , सीईओ श्री हेमन्‍त सूत्रकार , सीएमओ श्री गोपाल गुप्‍ता, बीएसी श्री महेन्‍द्र लोधी के आथित्‍य में कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। 
• सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पोहरी विधायक श्री कैलाश कुशवाह, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा, उपाध्‍यक्ष श्रीमती लता संजीव शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया। 
• पीएचसी झिरी में मंडल अध्‍यक्ष श्री विष्‍णु परिहार , सरपंच पप्‍पी आदिवासी अतिथि रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें