समाज सेवी संस्था और निजी अस्पतालों द्वारा आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर...
स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान बन रहा समाजिक भागीदारी का हिस्सा..
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 24/09/2025।। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत जिले में संचालित समाज सेवी संस्थाओं एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा भी अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शिवपुरी शहरी क्षैत्रों में मेट्रो सिटी में सेवाएं दे रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों को शिवपुरी में आमंत्रित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जावेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर 2025 से महिला स्वास्थ्य पर आधारित स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जावेगा। इस अभियान के तहत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग जहां प्रतिदिन 40 कैंपों का आयोजन कर रहा है वहीं अब समाज सेवी संस्थाओं एवं निजी चिकित्सालयों ने भी बढ चढ कर हिस्सेदारी प्रारंभ कर दी है। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दिनांक 25 सितम्बर 2025 से 28 सितम्बर 2025 तक समाज सेवी संस्थाओं और निजी अस्पतालों द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो सराहनीय पहल है। 25 सितम्बर 2025 गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में मानव वेफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में झांसी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एनएस सेंगर एमडी नेप्रोलॉजी, डॉ आरबीएस बुंदेला उदर रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रतीक शिवहरे चर्म रोग विशेष रोगियों का उपचार करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिलीप जैन, डॉ. अनूप गर्ग, डॉ. गौरव जैन, डॉ निधि गुप्ता, डॉ दीपमाला, राजीव भाटिया, प्रदीप शर्मा रहेंगे।
26 सितम्बर 2025 शुक्रबार को सुबह 11 बजे से नव जीवन हॉस्पीटल शिवपुरी में आयोजित शिविर में डॉ प्रणीता जैन स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डॉ सोनेन्द्र शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ विवेक धाकड शिशु रोग विशेषज्ञ रोगियों का उपचार करेंगे।
दिनांक 27 सितम्बर 2025 शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. उमा जैन क्लिनिक एवं अरिहंत पैथलॉजी शिवपुरी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 28 सितम्बर 2025 रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक बरदान हॉस्पीटल मे हदय रोग विशेष डॉ.टी.डी.सिंह (डीएम कार्डियोलाजिस्ट), यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ प्रवेश गुप्ता ( एमएस,एमसीएच यूरोलॉजी) द्वारा रोगियों का उपचार किया जाएगा। इसी दिन 28 सितम्बर 2025 को मानव वेलफेयर सोसायटी जिला शिवपुरी द्वारा गांधी पार्क मैदान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्वालियर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक हदय रोग विशेष आकाश मोदी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश रावत, फेफडे रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक चौपडा द्वारा रोगियों का उपचार किया जाएगा।
इस तरह से तिथि वार यहां-यहां लगेंगे स्वास्थ्य शिविर...
क्र दिनांक स्थान संस्थान
1 25.09.2025 गांधी पार्क मैदान मानव वेलफेयर सोसायटी शिवपुरी
2. 26.09.2025 नवजीवन हॉस्पीटल डी.एच.एस. एवं नवजीवन हॉस्पीटल
3. 27.09.2025 डॉ. उमा जैन क्लिनिक अरिहंत पैथलॉजी एवं डॉ उमा जैन
4. 28.09.2025 बरदान हॉस्पीटल बरदान हॉस्पीटल शिवपुरी
5. 28.09.2025 गांधी पार्क मैदान मानव वेलफेयर सोसायटी शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें