दसवां आयुर्वेद दिवस का हुआ समापन...कार्यक्रम आयोजन की यह रही रूपरेखा..
23 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाता है आयुर्वेद दिवस..
इस बार दसवां आयुर्वेद दिवस मनाया गया।
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 24/09/25।। शिवपुरी में विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन भारत सरकार, मध्य प्रदेश शासन एवं आयुष विभाग द्वारा द्वारा देश के सभी आयुर्वेद संस्थाओं पर किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी जिला अंतर्गत भी विगत सप्ताह भर से औषधालय, चिकित्सालय एवं विभिन्न स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। एवं 23 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम आयोजित कर आयुर्वेद दिवस मनाया गया।
जिला मुख्यालय अंतर्गत पुरानी शिवपुरी स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान धन्वंतरि का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। श्रीमती नेहा यादव ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुर्वेद दिवस पर प्रेषित संदेश का वाचन किया एवं सभी लोगों से आयुर्वेद से जुड़ने की अपील की।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा जी ने आयुर्वेद से जुड़े हुए अपने अनुभव साझा किए एवं इस विधा को बहुत प्रभावशील बताया।
इस अवसर पर पूर्व से विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी उनके विजेता बच्चों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी अतिथिगणों द्वारा किया गया।
इस दौरान समस्त अतिथिगणों का स्वागत औषधीय पौधों का वितरण कर किया गया।
इसके उपरांत चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक मरीजों द्वारा परीक्षण करवाकर दवाइयां प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती मोनिका राठौर, जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा, चिकित्सालय के आर एम ओ डॉ पवन राजपूत, महिला चिकित्सक डॉ सुधा पटेल, डॉ नीलकमल शाक्य एवं समस्त स्टाफ स्थानीय निवासीगण वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित रहे।
विशेष: आयुर्वेद दिवस पर आयुष विभाग के सभी औषधालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा सभी जगह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए।
एक टिप्पणी भेजें