News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

गली-गली में शोर है गायत्री शर्मा चोर है के नारे के साथ बागियों ने नपाध्यक्ष का फूंका पुतला.. ..

गली-गली में शोर है गायत्री शर्मा चोर है के नारे के साथ बागियों ने नपाध्यक्ष का फूंका पुतला.. ..

मामला अखबार को दिए गए बयान में बेटियों को बाप की जिम्मेदारी कहने का.. 
उधर गायत्री शर्मा ने कहा मेरी तो बात को भी बतंगड़ बनाया जाता है.. 
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 13/10/25।। रविवार की शाम 5:00 बजे माधव चौक चौराहे पर बागी पार्षदों ने एकजुट होकर रैली के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का पुतला दहन किया तथा दहन के पश्चात वहीं पर घेरा बनाकर बैठ गए और छाती पीटकर रुदन भी करने लगे। यह मामला शिवपुरी जिला सहित पूरे प्रदेश में चर्चाओं में बना हुआ है ऐसा पहली बार हुआ है जब नगर पालिका के पार्षदों ने मिलकर किसी नपाध्यक्ष का पुतला बीच चौराहे पर फूंका है। इससे पहले तमाम अध्यक्षों पर पार्षदों द्वारा एलिगेशन लगते आए हैं पर समूह के रूप से किसी ने इस तरह नपा अध्यक्ष का पुतला दहन नहीं किया।
क्यों फूंका गया शिवपुरी नपाध्यक्ष का पुतला..?
यहां बताना लाजिमी होगा कि शनिवार की सुबह एक दैनिक अखबार में वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय चुने गए एवं बगीचा सरकार की टीम के सबसे स्पष्टवादी बागी पार्षद रघुराज राजू गुर्जर द्वारा अपनी निजी एवं पारिवारिक समस्याओं को लेकर इस्तीफा देने की मांग की गई थी जिसको एक अखबार ने प्रकाशन के दौरान नपाध्यक्ष से उनका बयान मांगा गया था जिस पर नपाध्यक्ष ने सामान्य तौर पर यह कह दिया कि उनकी अपनी समस्याएं हैं उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियां के चलते वह इस्तीफा दे रहे होंगे उनके घर में चार बेटियां भी हैं जो उनकी जिम्मेदारी हैं। बस यही मामला तूल पकड़ गया जिसे वार्ड नंबर 21 के पार्षद रघुराज राजू गुर्जर ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से बयान की कटिंग के साथ शेयर करते हुए अपने शब्दों में अपनी बेटियों को अपना सम्मान,संस्कार, गुरूर और अपनी ताकत कहते हुए एक बड़ा सा स्टेटमेंट लिखकर वायरल कर दिया जो काफ़ी वायरल हो गया। उस पोस्ट को लोगों ने न सिर्फ़ पढ़ा बल्कि अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दीं उसके ठीक बाद रघुराज राजू गुर्जर की बेटी पूजा गुर्जर का भी खुद के फेसबुक अकाउंट से एक और स्टेटमेंट जारी हुआ जिसमें पूजा गुर्जर ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर न सिर्फ़ प्रतिक्रिया ज़ाहिर की अपितु काफी नाराजगी भी जताई। दूसरे दिन सभी पार्षदों में मिलकर तय किया कि दुबारा इस्तीफा देने से पहले माधव चौक चौराहे पर नपाध्यक्ष का पुतला फूंका जाएगा इसी तारतम्य में कल(रविवार 12/20/25) की शाम 5:00 बजे नपाध्यक्ष पुतला फूंका गया।
इधर गायत्री शर्मा ने भी दी अपनी सफाई... 
इस पूरे मामले पर हमारे द्वारा नगर पालिका शिवपुरी अध्यक्ष गायत्री शर्मा से उनका बयान मांगा गया तो उन्होंने बड़े साफ़ शब्दों में कहा कि एक अखबार द्वारा सवाल पूछने पर मैंने सामान्यतौर पर अपना एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि पार्षद राजू गुर्जर की अपनी समस्या और पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं यह बात सही है कि मैंने उनकी बेटियों को उनकी जिम्मेदारी बताया था तो हर मां-बाप के लिए अपने बच्चे जिम्मेदारी होते हैं वह कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां-बाप यह कहने से नहीं है हट सकते कि वह मेरी जिम्मेदारी नहीं हैं पर गलत मंतव्य से यह बात नहीं कही गई थी अगर ऐसा है तो वह ऑडियो रिलीज किया जाए जिसमें मैंने यह सब कहा है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके क्योंकि शब्द तो केवल शब्द हैं हमारी भावनाएं हर शब्द की दिशा तय करती हैं मैंने भी मेरे भाई राजू गुर्जर को और उनकी बच्चियों को कभी अपने से अलग नहीं माना पर क्या करें मेरी तो सामान्य बात को  भी बतंगड़ बना दिया जाता है। वह कहावत ग़लत नहीं है कि "हम नाम ही लेते हैं तो हो जाते हैं बदनाम वह कत्ल भी करते हैं पर चर्चा नहीं होती"।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें