दरोगा जी चोरी हो गई, ओ दरोगा जी चोरी हो गई... ..
चोरों ने तोड़े ताले, शहर को अब भगवान संभाले...
पुलिसिया गस्त पर मच रहा यह कैसा बवाल.....??
अब बीड़ी बंडल वाले भी करने लगे हैं सवाल...
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 26/12/2025।। शिवपुरी शहर के हृदय स्थल माधव चौक के पास, गुरुद्वारा चौक के करीब, वीरसावरकर पार्क से लगी बाउंड्री के बाहर रखी चाय,सिगरेट और ट्रेवल्स की गुमठियों पर भी अब चोरों की नज़र पड़ने लगी हैं, चोर अब संस्थान देखकर चोरी नहीं कर रहे बल्कि सुविधा देखकर चोरी कर रहे हैं क्योंकि बड़े संस्थानों के पास पाए जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस जल्दी तलब कर लेती है, वहीं पान पुड़िया की दुकानों पर आमतौर इतनी सख्ती नहीं रहती है,यही वजह रही शायद 25 दिसंबर की रात जैन पान भंडार एवं ट्रेवल्स पर चोरी की।
चोरों द्वारा बेफिक्र होकर न सिर्फ़ बाउंड्री के बाहर लगी गुमटी के ताले तोड़े बल्कि उसमें से सिगरेट के 50 पैकेट, बंडल के 8 पैकेट, अगरबत्ती के 5 पैकेट, राजश्री के 18 पैकेट, विमल के 5 पैकेट, रजनीगंधा के 3 पैकेट, तुलसी के 5 पैकेट, सिग्नेचर 2 पैकेट, तानसेन के 5 पैकेट के साथ-साथ नगदी में 5000 रुपए एवं 2000 के चिल्लड़ भी उठा ले गए। फरियादी कैलाश चंद जैन पुत्र स्वर्गीय नेमिचन्द्र जैन निवासी विजयपुरम शिवपुरी ने देहात थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन भी दे दिया है।
*सवाल जब चलते मार्ग पर रात में चोरी होती है तो क्या पूरे शहर के साथ पुलिस भी सोती है..??*
दअरसल जिस जगह चोरों ने चोरी की है वह शिवपुरी का मुख्य तो है ही साथ ही वह थीम रोड भी है जो सारी रात ही चलती है रात को 11 बजे तक और सुबह 4 बजे से लोगों आना जाना फ्रीकंटली बना रहता है और 11 से 4 बजे भी ट्रेवलिंग वाहन के साथ पेट्रोलिंग वाहन भी निकलते रहते हैं इतना सामान उठाने में कम से कम 15 मिनट तो लगा ही होगा। आखिर क्या पंद्रह मिनट तक वहां से कोई नहीं गुजरा..?? यह अपने आप में सवाल हो सकता है पर पुलिस की पेट्रोलिंग और तीसरी आंख भी रात में शहर के साथ ही सो जाती हो तो यह बड़ा सवाल है शहर की सुरक्षा को लेकर जिसे खुद पुलिस कप्तान को एनालाइज करना होगा।
*दुकानदार दुखी मन से बोले, सिर मुड़ाते ही पड़ गए ओले..*
*कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी अपना मुंह खोले,जहर की सफ़ाई हो रही होले-होले..!!*
इस चोरी पर दुकानदार के पुत्र रुद्र जैन का कहना है कि शहर में पुलिसिंग ठीक ढंग से नहीं हो रही है उसी की यह परिणीति है कि चोर भय मुक्त हो चुके हैं और कहीं भी चोरी कर रहे हैं। साथ में यह भी कहा कि वैसे तो पिताजी अक्सर ट्रेवल्स की सिलिक को अपने साथ घर ले जाते हैं पर पहली बार ही ऐसा हुआ है कि सिलिक दुकान में ही रह गई और चोर सामान के साथ 5000 सिलिक भी ले गए। ऐसा मान लो कि सिर मुड़ाते ही बोले पड़ गए, वहीं एक सामाजिक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी कहा कि वैसे हम लोग चाहते हैं कि पान पुड़िया सिगरेट बंद होना चाहिए, परन्तु लोग मानते ही नहीं चलो ऐसे ही सही कुछ कम होगा मेरे शहर से मीठा ज़हर.!!
मज़े की बात तो तब हुई जब एक पुलिसकर्मी ने कह दिया कि चोरों ने अपना स्टैंडर्ड ख़राब कर लिया है, अब क्या हमको पान पुड़िया की निगरानी भी करनी पड़ेगी, इस शहर को अगर बचाना है तो सबसे पहले स्मैक को मिटाना है, क्योंकि इस तरह की चोरी में ज्यादातर स्मैक या अन्य तरह के सूखे नशे करने वाले सम्मिलित रहते हैं
*हमारे पास फरियादी का आवेदन आया है यह बात सही है कि चोरी हुई है पर कितना क्या माल गया है यह जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।*
जितेंद्र मावई
थाना प्रभारी देहात
एक टिप्पणी भेजें