News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मेडिकल के छात्रों का आतंक,पहले पत्रकार को पीटा फिर विधायक के नाती की गाड़ी पर फेंका पत्थर..

मेडिकल के छात्रों का आतंक,पहले पत्रकार को पीटा फिर विधायक के नाती की गाड़ी पर फेंका पत्थर..

*मेडिकल के छात्रों का आतंक,पहले पत्रकार को पीटा फिर विधायक  के नाती की गाड़ी पर फेंका पत्थर..* 
।। चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। शिवपुरी 23/12/25।। शनिवार को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में हुई एक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया, दरअसल मेडिकल कॉलेज में फोर्थ ईयर की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप करने वाले छात्र मयंक दांगी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने गले पर चाकू से बार किया एवं हाथ की नस काट ली तथा पूरी रात अपने कमरे में बंद पड़ा रहा। सुबह जब अन्य छात्रों को पता लगा तो आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हालत की गंभीरता को देखते हुए छात्रों ने एयर एंबुलेंस को कॉल कर दिया और दिल्ली ले जाने की बात पर अड़ गए लेकिन SRVS मेडिकल कॉलेज के डीन धर्मदास परमहंस को लगा कि इसका इलाज यहां किया जा सकता है तो तुरंत ही इलाज चालू कर दिया और दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को स्थिर कर छात्र को उसके घर भोपाल रवाना कर दिया लेकिन इसी बीच जब मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं स्टाफ घायल छात्र मयंक दांगी को  ओ टी में ले जा रहे थे तभी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत फोटोग्राफर राहुल अष्ठाना ने दैनिक अखबार के पत्रकार देबू समाधिया को मौके पर बुला लिया। जैसे ही पत्रकार ने अपने मोबाइल से फोटो और वीडियो लेना चाहे घायल छात्र के परिजनों ने आपत्ति दर्ज करा दी चूंकि पत्रकार ने कहा कि मेरा काम है लोगों तक सच पहुंचाना यह एक घटना है मुझे अपना काम करने दीजिए  जिसे लेकर मेडिकल के छात्र और पत्रकारों में कुछ बहस हो गई और नतीजा यह हुआ के मेडिकल कॉलेज के छात्र लामबंद होकर पत्रकार के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने लगे इसमें मेडिकल कॉलेज के फोटोग्राफर राहुल अस्थाना की तो मौकेपर ही पिटाई कर दी,मामले की गंभीरता देख पत्रकार एवं फोटोग्राफर ने मेडिकल कॉलेज में स्थित चौकी में जाकर अपनी जान बचाई। चौकी प्रभारी ने भी थाने की पुलिस फोर्स को इत्तिला कर दिया। क्योंकि मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने चौकी को पूरी तरह से घेर लिया था और कोई अप्रिय घटना ना हो जिसके मद्देनजर पुलिस बल वहां पर मुस्तैद हो पत्रकारों को चौकी से बाहर निकाल कर थाने ले गया।
 *घटना को 36 घंटे भी नहीं बीते तब तक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने फिर कर दिया बवाल..* 
इस घटना को अभी पूरी तरह 36 घंटे भी नहीं बीत पाए थे तब तक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बाजार के कुछ लड़कों के साथ भी अभद्रता एवं धक्का मुक्की कर दी। मामला इतना बड़ा कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा चाय पीने गए लड़कों के चार पहिया वाहन के कांच भी फोड़ दिए। हालात को बेकाबू होते देख मौके पर मौजूद तीनों लड़के अपने वाहन से शहर की तरफ भाग आए। जिनका मेडिकल छात्रों ने ग्वालियर बायपास तक पीछा किया। 
हुआ यूं कि कोलारस एवं अन्य विधानसभा से तीन बार के पूर्व भाजपा विधायक ओमप्रकाश खटीक के नाती देबू खटीक अपने मित्र प्रशांत राठौर और नलिन पंडित सहित मेडिकल कॉलेज के पास बनी चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे वहां पर कुर्सियों पर बैठने को लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले किसी छात्र से देबू खटीक का मुंहवाद हो गया, यह मुँहबाद इतना बड़ा कि वहां पर उपस्थित छात्र एक साथ होकर धक्का-मुक्की एवं मारपीट पर उतर आए इतना ही नहीं एक छात्र ने उन लड़कों के चार पहिया वाहन पर  पत्थर दे मारा जिससे उसका कांच फूट गया। 
हालात की नाजुकता को देखते हुए देबू खटीक अपने दोस्तों के साथ वहां से तुरंत ही निकल आया लेकिन छात्रों को इस पर भी सब्र नहीं हुआ, उन्होंने लगातार धमकी देते हुए गाड़ी का पीछा किया तथा ग्वालियर बाईपास तक इन लड़कों को खदेड़ दिया इसके बाद देबू खटीक एवं उसके दोस्तों ने अपने परिजनों को यह खबर दी। 
ख़बर सुनते ही परिजन बच्चों को लेकर थाने पहुंचे जहां पर यह सारा मामला थानेदार को बताया गया जिस पर शहर कोतवाल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी,मारपीट, तोड़फोड़, गाली गलौज आदि को आधार मानते हुए बी एन एस की धारा 296(ए),115(2),351(2),3(5),324(5) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
 *हमारे पास इस मामले को लेकर कुछ लोग आए हैं अभी हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, तोड़फोड़, जान से मारने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है* 
 *कृपाल सिंह राठौर* 
 *शहर कोतवाल* 
 *शिवपुरी*

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें